किराया मांगने पर मकान मालकिन की हत्या- दंपति ने टुकड़े टुकड़े...

किराया मांगने पर मकान मालकिन की हत्या- दंपति ने टुकड़े टुकड़े...

गाजियाबाद। मकान का 6 महीने का बकाया किराया मांगने के लिए पहुंची फ्लैट मालकिन की पति पत्नी ने अंदर बुलाकर कुकर से हमला कर हत्या कर दी और लाश के टुकड़े-टुकड़े कर सूटकेस में पैक करते हुए बेड बॉक्स में छुपा दिया। पुलिस ने हरकत में आते हुए दंपति को गिरफ्तार कर बेड में टुकड़े-टुकड़े कर छुपाई गई लाश भी बरामद कर ली है।

बृहस्पतिवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक मेट्रो सिटी गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में रहने वाले उमेश शर्मा की पत्नी दिखा दीपशिखा ने अपने राज नगर एक्टेंशन स्थित चिमेरा सोसायटी के फ्लैट को वर्ष 2025 की जुलाई महीने में अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को किराए पर दिया।

परिजनों के मुताबिक दंपति पर छः महीने से फ्लैट का किराया बकाया था। 17 दिसंबर की शाम को दीपशिखा परिजनों को बताकर गुप्ता दंपति से किराया मांगने के लिए चिमेरा सोसायटी गई थी।

रात तकरीबन 11:20 तक भी दीप शिखा के घर नहीं लौटने पर बेचैन हुए परिजन उन्हें खोजते हुए बिल्डिंग में पहुंचे और वहां लोगों से दीप शिखा के बारे में पूछताछ की, लेकिन कहीं से भी कुछ पता नहीं चला।

जब गार्ड रूम में सीसीटीवी चेक किए गए तो वीडियो में दीपशिखा किराएदार अजय गुप्ता के फ्लैट में जाती दिखाई दी लेकिन इसके बाद सीसीटीवी में उनके घर के बाहर आने की कोई फुटेज नहीं थी।

शक होने पर परिवार के सीधे फ्लैट में पहुंच दरवाजा खटखटाने के बावजूद काफी समय तक दरवाजा नहीं खुला और इस दौरान हुए शोर शराबे को सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए।

बाहर भीड़ को देखकर अजय और उसकी पत्नी घबराकर वहां से भागने लगे। पब्लिक ने दौड़कर दोनों को पकड़ लिया और फोन कर पुलिस को मामले की जानकारी दी।

पुलिस ने अजय गुप्ता के कमरे की जब तलाशी ली तो शव बरामद नहीं हुआ, दोनों को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने डंडा सख्त किया तो दोनों ने रट्टू तोते की तरह सब कुछ उजागर कर दिया।

पुलिस ने बेड बॉक्स में छुपा कर रखी गई महिला की लाश को बरामद कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top