लेडी टीचर की गर्दन काटकर हत्या- लाश उठाने पहुंची पुलिस पर हमला

भिवानी। महिला स्कूल टीचर की हत्या कर दिए जाने से गुस्साए परिवार के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की डिमांड को लेकर बस अड्डे पर जाम लगा दिया। लाश उठाने पहुंची पुलिस पर पहाड़ी मक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। इस अटैक में घायल हुए एएसआई समेत कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरियाणा के भिवानी में ढाणी लक्ष्मण गांव की रहने वाली 19 साल की महिला टीचर की गला काटकर हत्या कर दी गई है। महिला टीचर की लाश लोहारू के सिंघानी गांव में नहर के पास खेतों में पड़ी मिलने से इलाके में सनसनी से फैल गई।

2 दिन से लापता चल रही महिला टीचर की गला काटकर हत्या कर दिए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान जब खेत में पड़ी लाश को उठाने की पुलिस कार्यवाही कर रही थी तो उसी समय वहां पर खड़े लोगों के साथ पुलिस पर पहाड़ी मक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई।
पहाड़ी मक्खियों के हमले की चपेट में आकर घायल हुए एएसआई जयवीर समेत कई अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उधर बेटी के मर्डर की सूचना मिलते ही मनीषा के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गांव के बस अड्डे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर रास्ता अवरुद्ध करके बैठे लोगों ने तकरीबन 4 घंटे बाद जाम खोल दिया।
चिकित्सकों के बोर्ड ने महिला के शव का पोस्टमार्टम किया है, लेकिन परिजनों ने उसे लेने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, वह लाश को लेकर घर नहीं जाएंगे।