अन्तर्जनपदीय चोरों के गैंग का पर्दाफाश- 4 अरेस्ट, 10 लाख का माल बरामद

अन्तर्जनपदीय चोरों के गैंग का पर्दाफाश- 4 अरेस्ट, 10 लाख का माल बरामद

कुशीनगर। जिले में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को थाना कोतवाली हाटा व स्वाट टीम ने जनपद में विभिन्न स्थानों पर हुई चोरी का खुलासा करते हुए कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक अभियुक्त सुनार है जो चोरी के आभूषण खरीदता था। अभियुक्तों के पास से चोरी गये अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये के सामान की बरादमदगी की गयी है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

इस संबंध में पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इनका एक संगठित गिरोह है। जो जनपद कुशीनगर व सीमावर्ती जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिये है। अभियुक्तगण दिन के समय मोटरसाइकिलों से रेकी कर दुकानों को चिह्नित करते हैं। रात में वे चिह्नित दुकानों पर पहुंचकर गृह भेदन के उपकरणों (जैसे लोहे की रॉड, पेचकस, ताला तोड़ने के यंत्र) से शटर तोड़कर चोरी करते हैं।

इसी क्रम में ये लोग जनपद कुशीनगर के थाना रामकोला क्षेत्रान्तर्गत तीन स्थानों पर व को0 हाटा क्षेत्रान्तर्गत एक स्थान पर चोरी की घटना को अंजाम दिये थे। चोरी का माल (नकदी, आभूषण, लैपटॉप, मोबाइल आदि) बेचकर वे धन अर्जित करते हैं, जिसे व्यक्तिगत ऐशो-आराम और अन्य अवैध गतिविधियों में खर्च करते हैं। साथ ही चोरी के आभूषण को अभियुक्त मिथिलेश वर्मा(सोनार) को बेच देते थे। पकड़े गए अभियुक्त में संदीप कुशवाहा पुत्र भरत कुशवाहा ग्राम कोटवां बसावन टोला थाना महुआडीह जनपद देवरिया , सन्नी कुमार सिंह पुत्र ब्रह्मा शंकर सिंह निवासी कोटवा थाना महुआडीह जनपद देवरिया, दीपक सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी सहोदर पट्टी थाना महुआडीह जनपद देवरिया, तथा मिथिलेश वर्मा पुत्र महावीर वर्मा निवासी सहोदर पट्टी थाना महुआडीह आवासीय पता डुमरी एकखलास थाना महुआडीह देवरिया (सुनार) है।

उन्होंने बताया कि मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये नगद रूपये 55,700/- रुपये नगद (सम्बन्धित माल मुकदमाती भिन्न-भिन्न के) , चोरी के आभूषण पीली धातु 10.2 ग्राम (कीमत लगभग 1 लाख रूपये), सफेद धातु के आभूषण कुल 1377 ग्राम (कीमत लगभग 1 लाख 30 हजार रूपये), चार अदद लैपटाप चोरी के (भिन्न भिन्न कम्पनी), तीन बैट्री, दो इन्वर्टर, एक वेल्डिंग मशीन , गृह भेदन हेतु उपकरण, चोरी के अपराध मे अभियुक्तगणों द्वारा प्रयुक्त 4 मोबाइल भिन्न भिन्न कम्पनी के, तथा अपराध मे प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल (पल्सर व अपाची) बरामद किये गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top