शराब खाने में अंधाधुंध गोलीबारी-10 लोगों की हुई मौत

शराब खाने में अंधाधुंध गोलीबारी-10 लोगों की हुई मौत
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। जोहानिसबर्ग में एक बार फिर से शराब खाने में घुसकर की गई अंधाधुंध गोलीबारी की चपेट में आकर अभी तक 10 लोगों की मौत होने की खबर मिल रही है। गंभीर रूप से घायल हुए कई अन्य व्यक्तियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। गोलीबारी की इस वारदात के बाद इलाके में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है

रविवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग के पश्चिम में स्थित बेकर्स डॉल टाउनशिप में शराब खाने में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की गई है। सामूहिक गोलीबारी में अभी तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है तथा कई अन्य लोग भी गोलीबारी की चपेट में आकर घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि एक अवैध शराब खाने में घुसे बंदूक धारियों ने बगैर किसी चेतावनी के मौके पर मौजूद भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां चलने की आवाज सुनते ही मौके पर मौजूद व्यक्तियों में दहशत और बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। गोलियों की चपेट में आने से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे।

घटना की जानकारी के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही हमलावर घटना स्थल से फरार हो गए। गोलीबारी की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की ओर से आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय करते हुए घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया।

बताया जा रहा है कि गोलीबारी में घायल हुए लोगों में से कुछ की हालत गंभीर होना बताई गई है। पुलिस ने हमले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी संदिग्ध या हमलावरों के उद्देश्य का पता नहीं चल पाया है।

माना जा रहा है कि गोलीबारी में मरने वाले लोगों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top