IPS के भाई से अभद्रता- SHO से मारपीट- एक सिपाही गिरफ्तार दूसरा फरार

कानपुर। टहलने के लिए निकले आईपीएस के भाई के साथ नशे में टल्ली सिपाहियों ने अभद्रता की। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कार्यवाहक थाना प्रभारी ने जब हंगामा कर रहे सिपाहियों को पकड़ने की कोशिश की तो एक ने उनके साथ हाथापाई कर दी, जबकि दूसरा भाग निकला। पुलिस ने एक सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
शनिवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक लक्ष्मण बाग ऑफिसर्स कॉलोनी में रहने वाले स्वरूप नगर एसीपी आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके के चचेरे छोटे भाई महाराष्ट्र से आए हुए थे। बीती रात वह खाना खाने के बाद जब परिसर में टहल रहे थे तो इसी दौरान डीसीपी पूर्वी के एस्कॉर्ट में तैनात गाजियाबाद के इंदिरा पुरी निवासी ड्राइवर सिपाही अंकुर और उसका साथी सिपाही प्रवीण वहां पर पहुंच गए।
नशे में पूरी तरह से टल्ली दोनों कांस्टेबल ने परिसर में टहल रहे एसीपी के भाई के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। उन्होंने तुरंत एसीपी स्वरूप नगर को फोन किया जो उसे समय किदवई नगर में थे।

सूचना मिलते ही कार्यवाहक थाना प्रभारी गोपीचंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस टीम ने जब अंकुर को पकड़ने की कोशिश की तो उसने टीम के साथ हाथापाई कर दी, जबकि इस दौरान परवीन मौके से भाग निकला। बाद में सर्किल फोर्स ने अंकुर को पकड़कर अस्पताल भेजा, जहां ईएममओ डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव ने जब उसका मेडिकल किया तो उसके नशे में टल्ली होने की पुष्टि हुई।
नगर निगम चौकी प्रभारी सौरभ सिंह ने वादी बनकर दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कार्यवाहक प्रभारी गोपीचंद्र ने आरोपी सिपाही को जब पकड़ने की कोशिश की तो उसने उनके साथ धक्का मुक्की और हाथापाई कर दी, इसी तरह काबू में कर पुलिस ने उसे थाने पहुंचाया। मेडिकल में शराब की पुष्टि होने पर अंकुर को जेल भेज दिया गया है, विभाग अब दोनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर रहा है।


