2 सेकंड में वारदात-CNG पंप का रास्ता बताने का इनाम-चेन लूट भागा बदमाश

मेरठ। बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाश ने दो सेकंड के भीतर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए सीएनजी पंप का रास्ता बताने वाली महिला के गले में पड़ी चेन लूट कर उसे सहायता का इनाम दे डाला। घटना की जानकारी के बाद पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर लुटेरों का पता लगाने में जुटी हुई है।
महानगर के गंगानगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अंजाम दी गई चेन लूट की घटना के अंतर्गत गंगानगर के पी पॉकेट में आईआईएमटी अकैडमी से तकरीबन 200 कदम की दूरी पर किराए के मकान में रहने वाली 70 साल की महिला इंदिरा देवी रोजाना की तरह कुत्तों को रोटी खिलाने के लिए निकली थी, उस वक्त पूरा इलाका सुनसान पड़ा हुआ था और सड़क से भी लोग गायब थे।
इसी दौरान महिला के नजदीक आकर रुकी बाइक पर सवार दो लड़कों में से एक ने हेलमेट पहना हुआ था जबकि पीछे बैठे युवक ने टोपी लगाकर अपने चेहरे को छुपा रखा था

इस दौरान बाइक से उतरे दोनों लड़के वहीं पर टहलने लगे। पीछे बैठा लड़का खाना देकर लौट रही महिला के पास पहुंचा और सीएनजी पंप जाने का रास्ता पूछा। जैसे ही महिला ने रास्ता बताने के लिए अपनी गर्दन घुमाई वैसे ही रास्ता पूछने वाले युवक ने गले पर झपट्टा मारा और महिला के चेन तोड़ ली।

2 सेकंड के भीतर वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। महिला को शोर मचाने का भी मौका नहीं मिल सका। घटना की जानकारी के बाद पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर तकरीबन 2 लाख रुपए की चेन लूटकर भागे बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।


