मकान बेचने के विवाद में पत्नी का सिर काटकर गंगा में फेंका और बॉडी..

मकान बेचने के विवाद में पत्नी का सिर काटकर गंगा में फेंका और बॉडी..

मुरादाबाद। मकान बेचने को लेकर चल रहे विवाद के चलते युवक ने अपनी पत्नी को मारकर ठिकाने लगा दिया। पत्नी के मर्डर के बाद युवक ने उसकी गर्दन काटकर नदी में और बॉडी को घर में गड्ढा खोदकर दफना दिया। पत्नी को लापता होना बात कर वह उसे ढूंढने का नाटक करता रहा।

जनपद मुरादाबाद के मझौला थाना क्षेत्र के टीपी नगर में अपनी पत्नी तबस्सुम के साथ रहने वाले शाने आलम उर्फ रेहान का अपनी पत्नी के साथ मकान बेचने को लेकर विवाद चल रहा था।


तबस्सुम के परिजनों के मुताबिक तबस्सुम के पहले पति ने उसे टीपी नगर स्थित जन्नत बाग में एक मकान खरीद कर दिया था जो तबस्सुम के नाम था। दूसरे पति मैनाठेर के गांव डूंगरपुर के रहने वाले शान ए आलम उर्फ रेहान की मकान पर नजर थी।

रेहान इस मकान को बेचना चाहता था और वह तबस्सुम पर लगातार इसके लिए दबाव बना रहा था। इसी बीच 12 मई को तबस्सुम अचानक लापता हो गई। तमाम खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला।

तबस्सुम के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रेहान से पूछताछ की तो वह इधर-उधर की बताने लगा। लेकिन पुलिस ने जब सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने बताया कि तबस्सुम को मार कर उसने घर में गड्ढा खोदकर उसकी लाश को दबा दिया था। जबकि गर्दन को काटकर राम गंगा में फेंक दिया था।

पुलिस रेहान को लेकर जब जन्नत बाग टीपी नगर पहुंची तो सीढ़ियों के नीचे गड्ढा खोदकर दवाई गई तबस्सुम की सिर कटी लाश को बरामद किया। पुलिस ने रेहान की निशान देही पर तबस्सुम का कटा सिर भी राम गंगा से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव के दोनों टुकड़े इकट्ठे कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top