नहाने के विवाद में बाप ने बेटे को धारदार हथियार से काट डाला

नहाने के विवाद में बाप ने बेटे को धारदार हथियार से काट डाला

गाजीपुर। नहाने को लेकर हुए विवाद में पिता ने बेटे पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई वार किये, जिस बेटे की अंतड़ियां तक बाहर निकलकर आ गई, चीख पुकार सुनकर दौड़े परिजन लहू लुहान बेटे को लेकर अस्पताल दौड़े, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, बाद में रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

बुधवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक सैदपुर तहसील क्षेत्र के खानपुर थाना इलाके के बहेरी गांव में रहने वाला 56 वर्षीय शहाबुद्दीन मंगलवार की रात दारू पीकर अपने घर आया था।

इस दौरान उसका 32 वर्षीय बेटा सलमान नहाने के लिए जाने लगा, शहाबुद्दीन ने उसे नहाने से मना किया लेकिन सलमान ने गर्मी लगने की बात कहते हुए नहाए बगैर रहने से इनकार कर दिया।

इसी बात को लेकर पिता पुत्र के बीच बहस होने लगी। गुस्से में आए शहाबुद्दीन ने मीट काटने वाले हथियार से सलमान पर हमला कर दिया और उसके पेट पर कई ताबड़तोड़ वार किये जिससे लहूलुहान हुआ सलमान जमीन पर गिर गया।

इस दौरान उसकी आंत भी पेट से निकलकर बाहर लटक गई। चीख पुकार सुनकर दौड़े परिजनों को कमरे के भीतर खून ही खून दिखाई दिया। आसपास के लोगों की मदद से परिजन सलमान को लेकर सीएचसी पर पहुंचे।

जहां से सलमान को जिला अस्पताल भेज दिया गया। हालत गंभीर होने की वजह से जब सलमान को हायर सेंटर ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top