40000 रुपए के विवाद में दामाद ने ससुर को पीट पीट कर मार डाला

40000 रुपए के विवाद में दामाद ने ससुर को पीट पीट कर मार डाला

बदायूं। ₹40000 को लेकर चल रहे विवाद के चलते दामाद ने अपने भाइयों के साथ मिलकर ससुर को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पीछा कर भीड़ ने एक हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

शुक्रवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक बदायूं जनपद के जरीफ नगर थाना क्षेत्र के जतकी गांव का रहने वाला मोहम्मद मियां मुकदमे की तारीख पर अदालत पहुंचा था, जहां मोहम्मद मियां का दामाद गुलश बाबू भी अपने तीन भाइयों शादाब, अल्ताफ और फिरोज के साथ कचहरी में पहुंचा था।

बताया जा रहा है कि आरोपियों की मोहम्मद मियां के साथ ₹40000 को लेकर कहासुनी हुई। इसी दौरान आरोपियों ने बुजुर्ग को दबोच कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान बुजुर्ग को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।

मौके पर पहुंचे वकीलों ने बीच बचाव कर मोहम्मद मियां को छुड़वाकर जख्मी हालत में अन्य लोगों की सहायता से जिला अस्पताल में भिजवाया, जहां गंभीर हालत के चलते मोहम्मद मियां की बृहस्पतिवार की देर रात मौत हो गई।

पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के दौरान मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने मारपीट करके भाग रहे एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

पुलिस इस मामले में अब अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दौड़ धूप कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top