IAS अधिकारी निकले घूसखोर-10 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए

IAS अधिकारी निकले घूसखोर-10 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए

भुवनेश्वर। सतर्कता विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए कालाहांडी जनपद में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को एक कारोबारी से कथित तौर पर 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

सोमवार को ओडिसा सतर्कता विभाग की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया गया है कि कालाहांडी जनपद के धर्मगढ़ में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को कथित तौर पर एक कारोबारी से 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।

रिश्वतखोरी का मामला सामने आने के बाद आईएएस अधिकारी के सरकारी आवास पर की गई छापामार कार्यवाही में की छानबीन के दौरान 47 लाख रुपए की नगदी भी बरामद की गई है।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि कालाहांडी जनपद के धर्मगढ़ के उप जिलाधिकारी के रूप में तैनात आईएएस अधिकारी को एक स्थानीय कारोबारी से 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगते और उसे स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। रिश्वत की यह राशि 20 लाख रुपए की कुल डिमांड की एक किस्त रूप में ली जा रही थी।

विज्ञप्ति के मुताबिक रिश्वत लेने के आरोपी आईएएस अधिकारी ने पीड़ित कारोबारी को अपने सरकारी आवास पर बुलाया था और कारोबारी द्वारा दी गई रिश्वत की राशि को अपनी टेबल की दराज में रख लिया था।

विज्ञप्ति के मुताबिक सतर्कता विभाग ने आरोपी आईएएस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top