रील्स बनाने के विवाद में सोशल मीडिया आर्टिस्ट की पति ने की हत्या

रील्स बनाने के विवाद में सोशल मीडिया आर्टिस्ट की पति ने की हत्या

नई दिल्ली, दिल्ली के नजफगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक सोशल मीडिया आर्टिस्ट की उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार सुबह की है। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति अमन (35) ने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की, पर समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गयी और उसकी जान बच गयी। दंपति के दो पुत्र हैं। वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के निवासी हैं।

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि पुलिस को मंगलवार तड़के करीब 4:23 बजे एक पीसीआर कॉल मिली थी, कॉल करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को नजफगढ़ के पुरानी रोशनपुरा में किराये के मकान में महिला की हत्या की सूचना दी थी। इस मकान में वह दंपति अप्रैल 2025 से रह रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस को 30 वर्ष महिला का शव मिला। जांच में पता चला कि वह एक सोशल मीडिया आर्टिस्ट थी और सोशल मीडिया पर उसके 6,000 फॉलोअर्स थे। पति अमन, एक ई-रिक्शा चालक का काम करता था। वह अपनी पत्नी के सोशल मीडिया पर रील्स बनाने और इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर सक्रिय रहने का विरोध किया करता था, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे।

उपायुक्त ने बताया कि पत्नी की हत्या के बाद आरोपी अमन ने भी फांसी लगाने और जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे समय रहते पकड़ लिया और आरटीआरएम अस्पताल में उसका इलाज करवाया, जहां वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने नजफगढ़ थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू की गयी है।

Next Story
epmty
epmty
Top