कफन चोर निकले अस्पताल के कर्मचारी ने महिला के शव से सोने के कंगन चुराएं

वाराणसी। कफन चोर निकले अस्पताल के कर्मचारी ने इलाज के दौरान मरी महिला के शव से तीन कंगन चुरा लिए। सीसीटीवी की जांच में पता चला कि शव मोर्चरी में रखते समय एक कर्मचारी ने महिला की लाश से तीन कंगन चुरा लिए थे। पुलिस ने फुटेज के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिल रही खबरों के मुताबिक मिर्जापुर के अहरौरा के चौक बाजार की रहने वाली बीना केशरी की बेटी नैंसी की सगाई का समारोह इसी महीने की 2 मई को आयोजित किया गया था।
सगाई के दौरान रात के समय बीना केशरी की तबीयत जब खराब हुई तो उन्हें भिखारीपुर स्थित अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शव को मोर्चरी में रखते समय बीना केशरी के शव से तीन सोने के कंगन गायब हो गए। महिला के दामाद विमल केशरी की शिकायत पर चितईपुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने जब अस्पताल के सीसीटीवी खंगाले तो भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव के रहने वाले राहुल पाल की करतूत उजागर हो गई।
चितईपुर थाना प्रभारी ने बताया है कि आरोपी राहुल को सुंदरपुर चौकी प्रभारी रवि पांडे ने बीती रात उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की निशानदेही पर लाश से चोरी किए गए सोने के कंगन भी बरामद कर लिए गए हैं।