बीच बाजार हिंदूवादी नेता को उतारा मौत के घाट- इलाके में निषेधाज्ञा

बीच बाजार हिंदूवादी नेता को उतारा मौत के घाट- इलाके में निषेधाज्ञा

मंगलुरू। गाड़ी में सवार होकर जा रहे हिंदूवादी नेता को एक कार तथा पिकअप में सवार होकर पहुंचे हमलावरों ने घेराबंदी करते हुए धारदार हथियारों से हमला कर बीच बाजार मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद पुलिस ने पूरे थाना क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू करते हुए जनसभाएं, बैठकें तथा रैलियां आदि करने पर रोक लगा दी है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलुरु शहर के बाजपे पुलिस थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों द्वारा कुख्यात बदमाश एवं हिंदूवादी नेता सुहास शेट्टी सरेआम बीच बाजार हत्या कर देने से इलाके में तनाव बढ़ गया है। जिसके चलते 6 मई तक पूरे शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

मर्डर की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई जब सुहास शेट्टी बृहस्पतिवार की रात अपने साथियों के साथ गाड़ी में सवार होकर कहीं जा रहा था।

बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके बाजपे के किन्नी पदावु में पहुंचते ही एक कार तथा एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर पहुंचे आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने घेराबंदी करते हुए उसकी गाड़ी को रोक लिया। उस समय सुहास शेट्टी के साथ उसकी गाड़ी में संजय, प्रज्वल, अन्वित, लतीश और शशांक भी मौजूद थे।

पुलिस के मुताबिक इसी दौरान हमलावरों ने शेट्टी के ऊपर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तुरंत शेट्टी को अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया है कि हमले का शिकार हुआ शेट्टी कुछ दिन पहले ही कई अपराधों के लिए सजा काटकर जेल से बाहर आया था।

शेट्टी की हत्या की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग अस्पताल के पास इकट्ठा हो गए। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी है और जनसभाएं, बैठकें, रैलियां नारेबाजी तथा ऐसी वस्तुओं पर लाने ले जाने पर रोक लगा दी है जिनका इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया जा सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top