होटल में कारोबारी से 20 करोड़ रुपए के हीरो की लूट- चार गिरफ्तार

चेन्नई। होटल के भीतर कारोबारी से 20 करोड रुपए के हीरे लूटने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। लुटेरों ने कारोबारी को होटल के कमरे में बांध दिया था और उसके हीरे लूट कर फरार हो गए थे।
मंगलवार को तमिलनाडु पुलिस की ओर से दी गई बड़ी जानकारी में बताया गया है कि चेन्नई के एक होटल में कारोबारी के साथ हुई 20 करोड रुपए के हीरे लूटने की घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक अरेस्ट किए गए बदमाश जॉन लॉयर, विजय, रतीश और अरुण पांडियाराजन ने होटल में ठहरे कारोबारी को कमरे में बांध दिया था और उससे 20 करोड रुपए के हीरे लूटकर फरार हो गए थे।
पुलिस ने बताया है कि कारोबारी की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे स्टाफ ने उन्हें बचाया था और घटना की जानकारी पुलिस को दी थी।
20 करोड रुपए के हीरे की लूट की इस घटना के सिलसिले में वडापलानी थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। लुटेरों की तलाश में पुलिस द्वारा पूरे राज्य में चेकिंग अभियान चलाया गया था।
सोमवार की रात थूथूकुडी टोल प्लाजा के पास इन चारों आरोपियों को एक गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।