स्वास्थ्य मंत्री को जान से मारने की मिली धमकी- सुरक्षा एजेंसी अलर्ट

रांची, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को देर रात मोबाइल नंबर 7005758247 से जान से मारने की धमकी मिली।
मंत्री ने आज अपने व्हाट्सएप के माध्यम से यह जानकारी देते हुए बताया कि फोन पर युवक ने कड़े तेवर में कहा कि*“तुम बस इंतजार करो… तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे!”
ज्ञातव्य है कि मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी इस समय बोकारो में मौजूद हैं। पूरे मामले ने हड़कंप मचा दिया है और इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में है।
उल्लेखनीय है कि मंत्री डॉ. अंसारी ने कल ही कहा था कि भाजपा न सिर्फ़ राज्य की प्रगति में बाधक है, बल्कि घुसपैठियों और बांग्लादेशियों से मिलीभगत कर हमारे समाज को अंदर से खोखला कर रही है।भाजपा ने झारखंडी अस्मिता को चोट पहुँचाई।भाजपा ने हमारे बच्चों के जहन में ज़हर घोला। भाजपा ने समाज को बाँटकर हमारा मोराल डाउन करने का काम किया लेकिन मैं साफ़ कहता हूँ कि अब झारखंड भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाला। उनकी झूठी राजनीति और साज़िशों का अंत होना तय है।