मनपसंद सब्जी नहीं बनाने पर हंसिया से काट डाली पत्नी की गर्दन- लाश के..

मनपसंद सब्जी नहीं बनाने पर हंसिया से काट डाली पत्नी की गर्दन- लाश के..

आगरा। मनपसंद सब्जी नहीं बनाने से बुरी तरह से गुस्साये पति ने हंसिया से गला काटकर पत्नी को मौत की नींद सुला दिया। मर्डर के बाद आरोपी भागने के बजाय पत्नी की लाश के पास तकरीबन आधे घंटे तक बैठा रहा। खेत से लौटे परिवार वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बृहस्पतिवार को जनपद आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव झोरिया में लोमहर्षक घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव में अपनी पत्नी उर्मिला के साथ रहने वाला कलूटा खेत से बाजरा काटने के बाद अपने घर पहुंचा था, जहां उसने पत्नी से अपनी पसंद की सब्जी बनाने के लिए कहा, लेकिन पत्नी ने उसकी पसंद की सब्जी बनाने से इनकार कर दिया।


इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। आपसी तू तो मैं मैं और गाली गलौज के बीच कलूटा ने घर के कोने में रखे हंसिया को उठाया और गुस्से में आकर उर्मिला के गले पर प्रहार कर दिया, जिससे उर्मिला के गले से खून का फव्वारा छूट पड़ा और थोड़ी देर तड़पने के बाद उसने दम तोड़ दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद तीन लड़कियों एवं तीन लड़कों का बाप कलूट तकरीबन आधे घंटे तक उर्मिला की लाश के पास हंसिया लेकर बैठा रहा इसके बाद घर से निकल गया।

माता-पिता के बीच हुए झगड़े के शोर शराबे को सुनकर जैसे ही बच्चे कमरे में पहुंचे तो वहां पर उन्होंने अपनी मां की खून से सनी हुई लाश देखी, इसके बाद बच्चे दौड़ धूप करते हुए खेत पर पहुंचे और वहां पर काम कर रहे परिवार के बाकी सदस्यों को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही परिवार के लोग दौड़ धूप करते हुए तुरंत घर पहुंचे वहां उर्मिला की लाश पड़ी देख उनके होश उड़ गए। परिजनों ने पुलिस को उर्मिला की हत्या की सूचना दी।

गांव में पहुंची पुलिस ने जब कलूटा को वहां पर बैठे हुए देखा तो उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ किए जाने पर आरोपी कलूटा ने पुलिस को बताया है कि उर्मिला उसकी कोई बात नहीं मानती थी। पानी लाने को कहता था तो मना कर देती थी। पसंद की सब्जी बनाने की बात कहने पर दूसरी बना देती थी।

जिन लोगों से बात करने को मैं मन करता था उनसे जानबूझकर बात करती थी। पुलिस ने फिलहाल उर्मिला की लाश को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top