जिम मालिक को मारी गोलियां- दोस्त के होटल पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग

जिम मालिक को मारी गोलियां- दोस्त के होटल पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग

मोहाली। जिम के भीतर पहुंचे हथियारबंद हमलावरों ने वहां मिले मालिक पर हमला बोल दिया। ताबड़तोड़ की गई फायरिंग में लगी चार गोलियों की चपेट में आया जिम मलिक मौके पर ही लहू लुहान होकर गिर गया। मौके पर पहुंचे अन्य लोग बाइक पर उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है। हमलावरों ने जिम मालिक के दोस्त के होटल को भी अपना निशाना बनाते हुए वहां गोलियां चलाई है।


बृहस्पतिवार को पंजाब के मोहाली के फेज-2 में जिम का संचालन करने वाले विक्की पर बाइक पर सवार होकर दो बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की जिनमें से चार गोलियां विक्की को जाकर लगी।

फायरिंग का पता चलते ही मौके पर पहुंचे जिम ट्रेनर जमीन पर लहूलुहान हुए पड़े विक्की को उठाकर बाइक से इंडस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने विक्की की कंडीशन अत्यंत नाजुक देखते हुए उसे चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मोहाली पुलिस के साथ चंडीगढ़ पुलिस भी जांच के लिए मौके पर पहुंची, जांच पड़ताल के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि फायरिंग की आवाज और बाइक पर हमलावर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बताया जा रहा है हमला वरुण चंडीगढ़ के कजहेड़ी के एक होटल में भी फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। यह होटल गोलीबारी का शिकार हुए विक्की के दोस्त का होना बताया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top