यूनिवर्सिटी के पास दिन दहाड़े चली गोलियां- 20 साल के छात्र का मर्डर
नई दिल्ली। यूनिवर्सिटी का टोरंटो स्कारबोरो कैंपस के पास दनादन चलाई गई गोलियों की चपेट में आकर 20 साल के इंडियन स्टूडेंट की मौत हो गई है। भारतीय महा वाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर बयान जारी किया है।
कनाडा के टोरंटो शहर में यूनिवर्सिटी आफ टोरंटो स्कारबोरो कैंपस के पास हुई गोलाबारी की चपेट में आकर भारत से जाकर वहां पीएचडी कर रहे 20 साल के इंडियन स्टूडेंट शिवांक अवस्थी की मौत हो गई है। मर्डर की यह वारदात टोरंटो शहर में भारतीय नागरिकों से जुड़ी दूसरी गंभीर हिंसक घटना के कुछ दिनों बाद की सामने आई है। इंडियन स्टूडेंट के मर्डर की इस वारदात से पहले हाल ही में पिछले दिनों 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना का भी मर्डर कर दिया गया था।
पुलिस इस मामले में टोरंटो के रहने वाले अब्दुल गफूरी की तलाश कर रही है। शिवांक अवस्थी की मौत पर टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने गहरा शोक व्यक्त किया है। भारतीय दूतावास ने एक्स पर बयान जारी कर इंडियन स्टूडेंट के मर्डर की इस घटना पर गहरा शोक जताया है।


