सड़क पर छेड़छाड़ का मिला इनाम- दौड़ा कर लड़की ने लगायें थप्पड़

सड़क पर छेड़छाड़ का मिला इनाम- दौड़ा कर लड़की ने लगायें थप्पड़

मुजफ्फरनगर। शहर के बीचो-बीच भरे बाजार युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले 55 वर्षीय अधेड़ को लड़की ने सड़क पर दौड़ा कर पीटा। बाद में सीसीटीवी के सहारे पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी का एक हाथ ब्रेक हो गया। गिरफ्तार किए गए अधेड को जेल यात्रा पर रवाना कर दिया गया है।

दरअसल शहर के खालापार थाना क्षेत्र के मेरठ रोड पर सिटी सेंटर के सामने भारी भीड़ का आलम था, कुछ लड़कियां वहां पर खड़ी हुई थी। भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए 55 साल के अधेड़ ने अन्य युवतियों के साथ खड़ी एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर दी।


युवती की बैक साइड में जैसे ही अधेड़ ने बेड टच किया वैसे ही युवती ने रियाज की करतूत को देख लिया, जिसके चलते लड़की का पारा गरम हो गया और उसने दौड़ा कर रियाज को पकड़ लिया। बीच सड़क पर लड़की ने अधेड़ के धड़ाधड़ थप्पड़ जड़े, यह पूरी घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी कब में कैद हो गई।

मौके पर जमा हुए लोगों द्वारा कराए गए बीच बचाव के बाद लड़की ने सीधे थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने लड़की की शिकायत का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी की पहचान के लिए इलाके में लगे तकरीबन आधा सैकड़ा सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली।


इसके बाद पुलिस रियाज के पास तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बेड टच की घटना को स्वीकार करते हुए कहा कि वह पहले भी कई मर्तबा इस प्रकार बेड टच की घटनाएं अंजाम दे चुका है।

लेकिन किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की, जिसके चलते उसके हौसले बुलंद हो गए और वह लगातार बेड टच में लग रहा।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top