शादी के दबाव पर गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट-हत्या के बाद पहुंचा चौकी

शादी के दबाव पर गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट-हत्या के बाद पहुंचा चौकी

मथुरा। 23 साल की लड़की के साथ मौज मस्ती के लिए प्रेम लीला रचा रहे युवक ने शादी का दबाव पड़ने पर गर्लफ्रेंड की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में होने वाली फजीहत से बचने के लिए सीधा पुलिस चौकी पहुंचा और पुलिस कर्मियों से गर्लफ्रेंड की हत्या करके आने की बात बताई और कहा साहब मुझे गिरफ्तार कर लीजिए।


कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर के रामनगर कॉलोनी में मूल रूप से फतेहपुर सीकरी का रहने वाला 24 वर्षीय राहुल राजपूत किराए का कमरा लेकर रह रहा था।

उसके मकान से तकरीबन 500 मीटर दूर रहने वाली 23 साल की मोनिका कृष्णा नगर मार्केट में कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करती थी।

इसी दुकान के पास राहुल भी मेहंदी लगाने का काम करता था। इस दौरान दोनों की जान पहचान हो गई और शादीशुदा राहुल ने मोनिका के साथ नैन मटक्का शुरू कर दिया।

तकरीबन 3 साल से लगातार आपस में मिल रहे राहुल और मोनिका में इस कदर प्रेम हो गया कि नौबत शादी तक पहुंच गई। मोनिका को शादी करने की लगातार बात कह रहा राहुल अब आकर उससे शादी करने को तैयार नहीं था।

बताया जा रहा है कि जब मोनिका ने उस पर अपने साथ शादी का दबाव बनाया तो उसने मोनिका का गला दबा दिया जिससे उसकी जान शरीर से निकल गई।

मोनिका की हत्या करने के बाद राहुल सीधा कृष्णा नगर पुलिस चौकी पर पहुंचा और बताया कि मैंने अपनी प्रेमिका मोनिका को गला दबाकर मार डाला है। यह बात सुनते ही अचंभे में आए पुलिसकर्मियों ने खुद को संभालते हुए राहुल को हिरासत में ले लिया।

पुलिस राहुल को लेकर जब उसके मकान पर पहुंची तो वहां मोनिका की लाश पड़ी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top