युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत- प्रेमी पर हत्या का आरोप

युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत- प्रेमी पर हत्या का आरोप

बदायूं। जिले के थाना हजरतपुर क्षेत्र मे एक युवती का शव उसके घर के आँगन में पड़ा मिला है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रेमी ने उसके साथ बलात्कार कर हत्या की है। पुलिस ने आरोपी युवक के कुछ रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जमालपुर इलाके में एक 19 साल की लड़की का शव बीती रात उसके ही आँगन मे मिला है। लड़की के परिजनों का आरोप है कि मृतका का प्रेमी सुमित अक्सर बाईक से घर के सामने से निकलता था। कल अपने एक साथी के साथ रात को घर आया जब लड़की शौच के लिए उठी, तभी सुमित ने उसको दबोच लिया उसके कपडे फाड़ दिए, दुष्कर्म किया और गला दबा कर हत्या कर दी। लड़की की दादी रामदेवी व भाभी सोमवती खुद को चश्मदीद बता रही है जिनका कहना है कि उन्होने पूरी घटना देखी है।

उधर आरोपी सुमित के परिजनों का दावा है कि लड़की की हत्या उसके परिजनों ने ही की है और सुमित को फंसाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस आयी थी और कुछ लोगो को पकड़ कर पूछताछ के लिए साथ लें गयी है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज केके तिवारी ने बताया कि कल रात करीब 9.30 बजे थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव जमालपुर में एक लड़की की मृत्यु हो गई है। जिसके संबंध में थाना पुलिस तत्काल मौके पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। प्राप्त होते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।

[8:13 pm, 9/7/2025] +91 97568 60441:

Next Story
epmty
epmty
Top