चावल की बोरी में छिपा रखा एक करोड़ रुपए का गांजा बरामद

सोनभद्र। जिले में दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस टीम ने एक ट्रक से चावल की बोरी में छिपाकर ले जाया जा रहा 10 कुन्तल अवैध गांजा बरामद किया है ।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रविवार को बताया कि दुद्धी थाना क्षेत्र के रजखड़ क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा बीती रात जब संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी बीच दुद्धी हाथीनाला मार्ग पर एक संदिग्ध ट्रक दिखाई दिया। पुलिस टीम ने जाकर देखा तो ट्रक पर कोई नहीं था। कुछ देर बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू की तो चावल की बोरी में अवैध रूप से गांजा रखा हुआ पाया गया। जांच में पुलिस टीम को 10कुन्तल गांजा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ है। पुलिस टीम ने चालक की गिरफ्तारी का प्रयास किया लेकिन वह मौके से फरार हो गया।
बरामदगी के आधार पर थाना दुद्धी पर मु0अ0सं0-190/2025 धारा-8/20/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम वाहन चालक व वाहन स्वामी व अन्य अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।