जेल में मोबाइल पहुंचाने व GST चोरी का आरोपी पूर्व MLA का बेटा गिरफ्तार

जेल में मोबाइल पहुंचाने व GST चोरी का आरोपी पूर्व MLA का बेटा गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। जेल के अंदर बंद पिता को मोबाइल पहुंचाने एवं जीएसटी चोरी के पुराने मामले के आरोपी पूर्व बसपा विधायक के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिससे हाल ही में जमानत पर जेल से छूट कर आए पूर्व विधायक की परेशानियां एक बार फिर से बढ़ गई है।

बृहस्पतिवार को जनपद पुलिस द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे शाहनवाज राणा के बेटे अब्दुल अहद को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस के मुताबिक पूर्व विधायक के बेटे को गिरफ्तार करने की यह कार्यवाही पुलिस द्वारा जीएसटी चोरी से जुड़े एक पुराने मामले और जेल के अंदर पिता को मोबाइल फोन पहुंचने के आरोपी को लेकर अंजाम दी गई है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में केंद्रीय जीएसटी टीम द्वारा पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्ट्री पर जब कार्यवाही की गई थी तो इस दौरान जीएसटी टीम पर किए गए हमले को लेकर पूर्व विधायक शाहनवाज राणा पूर्व सांसद कादिर राणा की दो बेटियों के अलावा उनके भतीजे समेत कई लोगों के खिलाफ सिविल लाइन आने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

पुलिस ने इस सिलसिले में मौके से पूर्व विधायक शाहनवाज राणा तथा अन्य को अरेस्ट कर लिया था। 25 मार्च को मुजफ्फरनगर जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ था।

पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि बरामद हुआ मोबाइल पूर्व विधायक के बेटे अब्दुल अहद ने ही जेल के अंदर अपने पिता तक पहुंचाया था। इस मामले में नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top