पूर्व डिप्टी पीएम के पोते को जान से मारने की धमकी- बोला उसे भी.....

चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष एवं देश के उप प्रधानमंत्री रहे देवीलाल के पोते अभय चौटाला को ब्रिटेन के नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई है। इनेलो अध्यक्ष के छोटे बेटे के फोन पर भेजें वॉइस संदेश में कहा गया है कि उसको समझा ले और वह हमारे रास्ते में नहीं आए, अन्यथा उसको भी..
बुधवार को इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष अभय चौटाला को ब्रिटेन के नंबर से दी गई जान से मारने की धमकी के बाद राजनीतिक हल्कों में हलचल मच गई है।
धमकी देने वाले व्यक्ति ने ब्रिटेन के नंबर से इनेलो अध्यक्ष के छोटे बेटे एवं सिरसा जिला परिषद के अध्यक्ष करण सिंह चौटाला के फोन पर भेजे वायस संदेश में लिखा है कि उसको समझा ले और वह हमारे रास्ते में नहीं आए, नहीं तो उसको भी प्रधान नफे सिंह राठी के पास भेज दिया जाएगा।
इनेलो अध्यक्ष के बेटे ने अब पिता को मिली धमकी के मामले को लेकर चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी है। जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि 2 साल पहले भी अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके चलते पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के निर्देश पर अभय चौटाला को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी।