वन मंत्री की भतीजी और पति की हत्या कर जलाई लाश- मौके से हथौड़ा भी..

वन मंत्री की भतीजी और पति की हत्या कर जलाई लाश- मौके से हथौड़ा भी..

कन्नूर। राज्य सरकार के वन मंत्री की भतीजी और उनके पति का जला हुआ शव मिलने के बाद पुलिस और पब्लिक में सनसनी सी फैल गई है, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक हथौड़ा भी बरामद किया है।

शुक्रवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि राज्य के उत्तरी केरल जनपद के चिरक्कल स्थित मकान के भीतर से 67 वर्षीय श्रीलेखा एके और उनके 76 वर्षीय पति प्रेम राजन पीके की लाश बरामद की गई है जो अपने बेटों के विदेश में काम करने की वजह से अकेले रह रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों के शव जले हुए मिले हैं।

पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी की जलने से हुई मौत के मामले का उस समय पता चला जब बृहस्पतिवार की देर शाम दंपति का ड्राइवर उनके बेटे को हवाई अड्डे से लाने के लिए उनके घर गाड़ी लेने पहुंचा था। अंदर से मकान का दरवाजा बंद था। बार-बार दस्तक देने के बावजूद भीतर से किसी ने कोई जवाब नहीं दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया है कि पड़ोसियों और रिश्तेदारों की मदद से मकान के दरवाजे को तोड़ा गया और पति-पत्नी के शव बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया है कि छानबीन के दौरान श्री लेखा के सिर पर चोट के निशान मिले हैं और घर के भीतर से खून के धब्बों वाला एक हथौड़ा भी बरामद किया गया है, जिस तरह से दोनों के साथ जले हुए मिले हैं उससे पता चल रहा है कि शवों को जलाने से पहले दोनों की हत्या की गई होगी।

पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top