खुद को स्वतंत्रता सेनानी की पोती बताकर एडमिशन लेने वाली छात्रा पर FIR

सोनभद्र। खुद को स्वतंत्रता सेनानी की पोती बताते हुए फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर एमबीबीएस में एडमिशन लेने वाली स्टूडेंट पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई गई है।
सोनभद्र के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में खुद को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पोती बताकर आश्रित का फर्जी प्रमाण पत्र पेश करते हुए एमबीबीएस में एडमिशन लेने वाली छात्रा के खिलाफ महाविद्यालय के प्राचार्य की ओर से एफआई शआर दर्ज कराई गई है। प्रपत्र जांच समिति ने जब इस बडे फर्जीवाड़े का खुलासा किया तो एमबीबीएस में एडमिशन लेने वाली छात्रा का प्रवेश निरस्त कर दिया गया।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुरेश कुमार सिंह ने छात्रा के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया है कि भदोही के गोपीगंज स्थित जोगिनका गांव की रहने वाली स्वस्तिका सिंह ने सत्र 2024- 25 में एमबीबीएस के दाखिले के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था।यह प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए भदोही के जिलाधिकारी के पास भेजा गया था, लेकिन वहां से प्रमाण पत्र को फर्जी करार दे दिया गया है।


