DJ की आवाज को लेकर बेटी के बर्थडे पर पिता का मर्डर- लोहे की....

मेरठ। डीजे की आवाज को लेकर हुए विवाद में बेटी के बर्थडे पर पड़ोसी ने उसके पिता की हत्या कर डाली। दोनों पक्षों में डीजे की आवाज को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें पड़ोसी ने लोहे की राॅड से अटैक कर युवक को लहूलुहान कर डाला। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महानगर के रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मोहल्ला मछेरान के रहने वाले 45 वर्षीय अब्दुल की बेटी रिमशा का बीते दिन 14 वां बर्थडे था। बेटी के जन्मदिन की खुशी में घर में रखी गई पार्टी में मनोरंजन के लिए म्यूजिक सिस्टम मंगाया गया था।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात मनाये जा रहे बर्थडे के दौरान जब अब्दुल के घर डीजे बज रहा था तो सामने के घर में रहने वाले अयूब के घर में भी कोई खुशी का मौका था। जिसके चलते वह भी अपने दोस्तों के साथ पार्टी मना रहा था। उसके यहां भी डीजे पर गाने बज रहे थे।
आरोप है कि इसी दौरान अयूब ने अपने घर बज रहे डीजे की आवाज तेज कर दी, इसके बाद पड़ोसी अब्दुल ने भी अपने यहां बज रहे डीजे की आवाज को और अधिक ऊंचा कर दिया। इससे अयूब और उसके दोस्तों को दिक्कत होने लगी।
इसी दौरान अयूब और उसके दोस्त अब्दुल के घर पहुंचे और उसे अपने डीजे की आवाज कम करने को कहा, बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई।
आरोप है कि इस दौरान अयूब, चांद, शाहिद, जावेद, आबिद बब्बा और अंगा आदि उसके मकान में घुस गए और उसके ऊपर लोहे की राॅड से हमला कर दिया। बुरी तरह से लहू लुहान हुए अब्दुल की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी जब मौके से भाग रहे थे तो पड़ोस के लोगों ने अयूब के साथी शाहिद को दौड़ा कर पकड़ लिया और उसकी जमकर कुटाई की। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शाहिद को बचाया। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए शाहिद के अलावा आरोपी बब्बा को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने फिलहाल अब्दुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।