पत्नी विवाद में ससुर की हत्या- दामाद ने गोली मार ससुर को लगाया ठिकाने

पत्नी विवाद में ससुर की हत्या- दामाद ने गोली मार ससुर को लगाया ठिकाने

रामपुर। पत्नी के साथ चल रहे विवाद के चलते दामाद ने ससुर की गोली मार कर हत्या कर दी। आरोपी का परिवार तो मौके से फरार हो गया लेकिन दामाद अपने ससुर की लाश के पास ही बैठा रहा।

रामपुर के मिल्क थाना क्षेत्र के सिलई बड़ा गांव में हुई मर्डर की घटना के अंतर्गत मुरादाबाद का रहने वाला अफसर अली अपनी बेटी अरमाना और दामाद नदीम के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए बेटी की ससुराल में पहुंचा था। इस दौरान उनकी पत्नी मुख्तरी, बहन सन्नो और बहनोई इस्लाम भी गांव में पहुंचे थे।

ससुराल वालों को देखकर दामाद बुरी तरह से आक्रोशित हो गया और उसने अपने परिवार के साथ मिलकर उनसे मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी दामाद ने घर से हथियार निकाल कर ससुर को गोली मार दी।

मारपीट में सास समय तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस में एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

इस बीच मौका पाकर आरोपी का परिवार मौके से फरार हो गया। जबकि आरोपी दामाद ससुर की लाश के पास ही बैठा रहा और एंबुलेंस में भी घायलों के साथ अस्पताल तक भी गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आरोपी दामाद की पुलिस द्वारा अस्पताल से गिरफ्तारी कर ली गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top