फैशन डिजाइनर जलील निकला गांजा तस्कर- 6 किलो हाइब्रिड गांजे के साथ..

कोच्चि। एयरपोर्ट पर लैंड हुए विमान से उतरकर बाहर आए व्यक्ति के कब्जे से 6 किलो हाइब्रिड गांजा बरामद किया गया है, छानबीन किए जाने पर गांजा तस्कर फैशन डिजाइनर निकला है। तकरीबन 6 करोड रुपए की कीमत के इस गंजे की तस्करी के लिए फैशन डिजाइनर को₹100000 और फ्लाइट की टिकट मिली थी।
रविवार को केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की ओर से सजगता बरतते हुए की गई एक बड़ी कार्यवाही में 6 किलो हाइब्रिड गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने पूछताछ के बाद मिली जानकारी में बताया है कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति पेशे से फैशन डिजाइनर है और उसकी पहचान कोडडुंगल्लूर के रहने वाले 29 वर्षीय अब्दुल जलील जस्मल के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया है कि 6 किलो हाइब्रिड गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया अब्दुल जलील बैंकॉक के जस्मल से चलकर कोच्चि आया था। उसने अपने हैंडबैग में हाइब्रिड गांजे के 6 पैकेट छिपा रखे थे।
उन्होंने बताया है कि बरामद किए गए हाइब्रिड गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 6 करोड रुपए है। अब्दुल अजीज ने पूछताछ में बताया है कि गांजे की इस तस्करी के लिए उसे ₹100000 के साथ-साथ फ्लाइट की टिकट भी दी गई थी।