किसान का मर्डर-टोर्च की रोशनी मारते ही बदमाशों ने गोली से उड़ाया

मैनपुरी। खेत में छिपे बैठे बदमाशों ने टॉर्च की रोशनी मारते ही छत पर मौजूद किसान को गोली मार दी। चेहरे पर गोली लगने से किसान की मौत हो गई। गोली चलने की आवाज को सुनकर छत पर पहुंचे परिजन लहूलुहान किसान को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जनपद मैनपुरी के बिछवा थाना क्षेत्र के गांव पाल का रहने वाला 30 वर्षीय किसान पुष्पेंद्र शाक्य रोजाना की तरह रविवार की देर रात खाना खाने के बाद अपने मकान की छत पर सोने के लिए चला गया था।
इस दौरान छत पर मौजूद बड़े भाई को नीचे भेजने के बाद पुष्पेंद्र वहां पर पड़ी चारपाई पर लेट लेट गया। इसी दौरान मकान के पीछे स्थित खेत के भीतर जब किसान को आहट महसूस हुई तो वह चारपाई से उठा और माजरा जानने के लिए खेत की तरफ टोर्च की रोशनी मार दी।
जैसे ही खेत में टोर्च की रोशनी पड़ी वैसे ही चली गोली पुष्पेंद्र के चेहरे पर जा लगी, गोली चलने की आवाज को सुनकर परिवार के लोग दौड़ धूप करते हुए मकान की छत पर पहुंचे, जहां पुष्पेंद्र को लहू लुहान हालत में देखकर परिजन उसे जिला चिकित्सालय में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद किसान को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बड़े भाई एवं ग्रामीणों का आरोप है कि खेत के भीतर बदमाश छिपे हुए थे, जिन्होंने पुष्पेंद्र को गोली मारी है।
एसपी सिटी अरुण सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा है कि गोली चली है या कुछ और हुआ है? इस मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।