पीट पीट कर किसान का मर्डर- लाश जलाकर ठिकाने लगाने की..

पीट पीट कर किसान का मर्डर- लाश जलाकर ठिकाने लगाने की..

मुंगेर। पुरानी रंजिश में किसान की आधी रात के बाद निर्मम तरीके से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। मृतक की लाश को जलाकर जब ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी तो उसी समय स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक का मोबाइल, कुदाल, लाठी और माचिस आदि बरामद की है।

मुंगेर के धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह स्थित आनंद मार्गी आश्रम के पास सोमवार की देर रात तकरीबन 2:00 बजे पुरानी रंजीत के चलते 45 वर्षीय किसान नया टोला माताडीह निवासी योगेंद्र यादव उर्फ चुलो यादव की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है।

मृतक के भाई सुरेश यादव ने बताया है कि योगेंद्र यादव सोमवार की सवेरे तकरीबन 10:00 बजे मेढ बांधने के लिए खेत की तरफ निकला था, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोज भी शुरू की।

इसी दौरान किसान की लाश मिलने की सूचना मिली। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक के भतीजे ने कुछ लोगों को हथियार आदि से लैस होकर घटना तरफ की घटना स्थल की तरफ जाते देखा था।

परिजनों ने आशंका जताई है कि पुरानी रंजिश के कारण गांव के ही संतोष यादव, मुन्ना यादव, बिट्टू कुमार, अर्चना देवी और छोटू यादव आदि ने मिलकर योगेंद्र यादव की पीट पीट कर हत्या की है।

आरोप है कि पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने शव को जलाने का भी प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top