बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या- खुलासे के लिए लगी टीमें

बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या- खुलासे के लिए लगी टीमें

देवरिया। जिले के बरहज क्षेत्र में मंगलवार सुबह घर के अन्दर एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बुजुर्ग के शरीर पर धारदार हथियार से चोटों के निशान हैं।

पुलिस ने बताया कि बरहज क्षेत्र के ग्राम दौला पाण्डेय गाँव निवासी रामशीष पाण्डेय (70) सोमवार की रात अपने घर के अन्दर सोने के लिए गये थे। मंगलवार सुबह जब वह अपने घर के अन्दर से बाहर नहीं निकले और दरवाजा खटखटाने के पर भी कोई आवाज नहीं आया। संदेह होने पर दरवाजा खोला गया जहां उनका रक्तरंजित शव मिला। मृतक अपने पुश्तैनी मकान में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी और बेटा कोलकाता में रहते हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर अधिकारियों के साथ फारेसिंक टीम, डाग स्क्वायड व सर्विलांस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। जाँच में मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाये गये हैं। मृतक की बेटी की तहरीर पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जायेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top