धारदार हथियार से काटकर बुजुर्ग का मर्डर- जंगल में अंजाम दी वारदात

धारदार हथियार से काटकर बुजुर्ग का मर्डर- जंगल में अंजाम दी वारदात

आजमगढ़। जंगल स्थित ट्यूबवेल पर अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत 81 साल के बुजुर्ग की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने


घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार को आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के उसर गांव के ग्रामीण सवेरे के समय जब रोजाना की तरह काम धंधे के सिलसिले में जंगल की तरफ गए थे तो उन्होंने जंगल स्थित ट्यूबवेल पर गांव के ही रहने वाले 81 वर्षीय राज बहादुर सिंह उर्फ मंगल सिंह की लहूलुहान हुई लाश पड़ी हुई देखी।

घटना की जानकारी जब गांव में पहुंची तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन के बाद बुजुर्ग की डेड बॉडी को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

इस दौरान की गई पूछताछ में पता चला कि राज बहादुर सिंह अकेले ही रहते थे और शनिवार की रात घर से खाना खाकर सोने के लिए जंगल मे ट्यूबवेल पर चले गए थे।

सवेरे खेतों की तरफ गए ग्रामीणों को वह लहूलुहान हालत में पड़े मिले। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि मृतक का किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top