जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली- परिजनों में कोहराम

जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली- परिजनों में कोहराम

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नारखी क्षेत्र में गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के तहत पुरानी गाड़ी में दो भाइयों के बीच शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा काफी बढ़ गया। इस दौरान मोहन सिंह ने छोटे भाई चरण सिंह और सोनू को गोली मार कर घायल कर दिया गया। पुलिस में सोनू को स्थानीय जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घायल सोनू उर्फ चरण सिंह (32) को आगरा उपचार के लिए रेफर कर दिया।

उन्होने बताया कि आपसी विवाद के कारण पुरानी गड़ी निवासी मोहन सिंह ने छोटे भाई चरण सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया गया जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया उपचार के लिए आगरा भेजा गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top