गर्दन काटकर ई रिक्शा चालक की हत्या-सिर काटकर सीट पर रखा

हरदोई। ई रिक्शा ड्राइवर की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई है। मर्डर की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया।
हरदोई कोतवाली क्षेत्र के राधा नगर में रहने वाला अंशुल यादव किराए का ई रिक्शा चला कर अपनी और परिवार की गुजर बसर कर रहा था।

मंगलवार की देर शाम बिलग्राम रोड पर बदमाशों ने 25 वर्षीय अंशुल यादव की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। परिजनों एवं ग्रामीणों को जब अंशुल के मर्डर की जानकारी मिली तो वह रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने मर्डर की वारदात के विरोध में हरदोई- बिलग्राम मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाकर रास्ते से हटाया। पुलिस द्वारा की गई जांच में अंशुल के ई रिक्शा से तकरीबन 10 मीटर दूर उसके सिर की हड्डियों के पांच टुकड़े और एक हाथ का अंगूठा भी मिला है।

आशंका जताई जा रही है कि हत्या के समय अंशुल के साथ मौजूद कोई परिचित भी मौजूद था, जो बदमाशों द्वारा किए गए हमले में घायल हुआ है और अंगूठा उसी व्यक्ति का है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। परिजनों ने अंशुल की किसी से रंजीत होने से इनकार किया है।
सीओ अंकित मिश्रा ने बताया है कि घटना की बाबत परिजनों से तहरीर ले ली गई है। पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।