ट्रैक्टर की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौत- दो गंभीर

ट्रैक्टर की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौत- दो गंभीर

बहराइच। जिले के रामगांव क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि मुसल्लमपुर ग्राम पंचायत के दरहिया पुरवा झुड़िया गांव के पास सवारी से भरी एक ई-रिक्शा को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसमें ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक चालक की पहचान झुड़िया गांव निवासी मुन्ना लाल पुत्र रंगीलाल के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, मुन्ना लाल अपने ससुर का इलाज कराने के लिए ई-रिक्शा से इंटहा की ओर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटित हुई। हादसे में घायल हुए यात्रियों में भुजंग पुरवा निवासी रामखेलावन और गडरियन पुरवा निवासी अनुपम शामिल हैं।सूचना मिलते ही रामगांव पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

Next Story
epmty
epmty
Top