आर्थिक तंगी और चचेरे देवर से इश्क के चलते पत्नी ने की पति की हत्या

नई दिल्ली। चचेरे देवर से इश्क और पति की आर्थिक तंगी से तंग आकर पत्नी ने पहले पति को नींद की गोलियां दी फिर चाकू के वार करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है की राजधानी दिल्ली के निहाल विहार में शाहिद उर्फ इरफान अपनी पत्नी फरजाना खान के साथ रहता था। बताया जाता है कि शाहिद को ऑनलाइन सट्टे की आदत थी जिस कारण वह आर्थिक तंगी में फंस गया था। बताया जाता है कि शाहिद की पत्नी फरजाना खान का बरेली के रहने वाले अपने चचेरे देवर से इश्क भी चल रहा था। पति की आर्थिक तंगी और चचेरे देवर से आशिकी के चक्कर में फरजाना ने पहले अपने पति को नींद की गोलियां दी जब वह गहरी नींद में चला गया तब फरजाना ने चाकू से वार करके अपने पति की हत्या कर दी।
बताया जाता है कि पहले तो फरजाना ने पुलिस को यह सूचना दी कि ऑनलाइन सट्टे की लत के कारण उसका पति कर्जदार हो गया था जिस कारण उसने अपने पेट में खुद ही चाकू मार कर जान दे दी लेकिन जब पुलिस ने गहनता से जांच की और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई तब यह तय हो चुका था कि शाहिद उर्फ इरफान की हत्या की गई थी। पुलिस ने जब फरजाना से सख्ती से पूछताछ की तो पुलिस पूछताछ में फरजाना टूट गई और उसने अपने पति की हत्या करना स्वीकार कर लिया।