मामूली विवाद में चाकू से कर दिया ताबड़तोड़ हमला - मंटू की मौत

मामूली विवाद में चाकू से कर दिया ताबड़तोड़ हमला - मंटू की मौत

सहारनपुर। देर रात हुए विवाद में सौरभ ने मंटू पर चाकू से वार कर दिया जिसमें मंटू की मौत हो गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि सहारनपुर जनपद के बड़गांव थाना इलाके के शिमलाना के रहने वाले मंटू का सौरभ के साथ शनिवार देर रात विवाद हुआ था। बताया जाता है कि यह विवाद इतना बढ़ा कि सौरभ ने चाकू से मंटू के पेट में कई बार कर दिए जिससे मंटू गंभीर अवस्था में घायल हो गया।

इस घटना को अंजाम देने के बाद सौरभ तो भाग गया मगर मंटू के परिजन उसे देवबंद के अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा सकता है ।

मंटू के परिजनों ने बड़गांव थाने में सौरभ उसके पिता मुकेश और चाचा संजीव के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करा दी है। अब पुलिस इस जांच में जुटी है कि सौरभ ने मंटू की हत्या किस वजह से की है।

Next Story
epmty
epmty
Top