चिकन और ड्राइवरी की आड़ में ड्रग्स का कारोबार- लाखों की स्मैक के साथ..

चिकन और ड्राइवरी की आड़ में ड्रग्स का कारोबार- लाखों की स्मैक के साथ..

मुजफ्फरनगर। पुलिस महा निरीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत जनपद की थाना खालापार पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्मैक के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। चिकन की दुकान और ड्राइवरी के काम की आड़ में दोनों ड्रग्स तस्करी कर रहे थे।

सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने थाना खालापार के प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान द्वारा अपने सहयोगियों के साथ हासिल किए गए गुड वर्क की जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस में स्मैक के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी में बताया है कि खालापार पुलिस द्वारा ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार करने की सफलता उस समय हासिल की गई जब सवेरे के समय प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान अपने सहयोगियों के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे।

इस दौरान दो व्यक्तियों को तलाशी के लिए रोका गया, जिनके कब्जे से तकरीबन 30 लाख रुपए की कीमत की 152 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसकी बाजारु कीमत तकरीबन एक करोड रुपए है। गिरफ्तार किए गए तस्करों ने अपने नाम कफील उर्फ कामरान तथा मेहरबान होना बताए हैं।

एसपी सिटी ने बताया है कि गिरफ्तार किया गया मेहरबान पुत्र छोटे पहले भी थाना पुलिस द्वारा ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है, जबकि कफील उर्फ कामरान को पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की पुलिस में ड्रग्स तस्करी के सिलसिले में गिरफ्तार करके जेल भेजा था।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए ड्रग्स तस्करों में शामिल एक तस्कर चिकन की दुकान चलाता है जबकि दूसरा ऑटो ड्राइवरी का काम करता है, लेकिन दोनों ही तस्कर चिकन की दुकान और ऑटो ड्राइवरी की आड़ में ड्रग्स की खरीदारी कर दूसरे को सप्लाई कर आर्थिक लाभ हासिल करते हैं।

एसपी सिटी ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपए की कीमत की स्मैक बरामद करने वाले थाना प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम की पीठ थपथपाते हुए उनकी हौसला अफजाई की है।

Next Story
epmty
epmty
Top