बॉर्डर पर मुठभेड़ में खूंखार नक्सली नेता ढेर-पत्नी के भी मारे जाने..

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर एक समय पर दो अलग-अलग स्थान पर चल रही मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी खूंखार नक्सली के मार गिराने की खबर मिल रही है। मुठभेड़ में खूंखार करोड़ी नक्सली की पत्नी के भी मारे जाने की खबर सामने आई है।
मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर पुलिस को सूचना मिली थी कि एर्राबोर के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है। इसी सूचना के आधार पर DRG के जवानों को पूरे साजो समान के साथ मौके के लिए निकाला गया।
मंगलवार की सवेरे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि जब जवान उस इलाके में पहुंचे तो नक्सलियों ने जवानों को देखते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी। खुद का बचाव करते हुए जवानों ने भी जवाबी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंह तोड़ जवाब दिया। दो स्थानों पर चल रही मुठभेड़ में अभी तक एक करोड़ के इनामी खूंखार नक्सली नेता हिड़मा को मार गिराने की खबर मिल रही है।
छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर इस समय दो अलग-अलग स्थानों पर चल में मुठभेड़ में पहला एनकाउंटर छत्तीसगढ़- आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर हुआ है, जहां पर खूंखार करोड़ी नक्सली नेता हिडमा के साथ उसकी पत्नी राजे उर्फ रजक्का के भी मारे जाने की खबर मिल रही है। दोनों के एनकाउंटर में मारे जाने की फोटो भी सामने आई है, हालांकि अभी तक हिडमा के मारे जाने की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है।
उधर दूसरी मुठभेड़ सुकमा जनपद के एर्राबोर थाना क्षेत्र में चल रही है, सुरक्षा बल अभी तक भी मौके पर मौजूद रहकर सर्च ऑपरेशन को जारी रखे हुए।
बॉर्डर पर नकलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही DRG टीम के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फोन कॉल कर बातचीत की है। उधर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि अभी हिडमा के मारे जाने की खबर है


