राजधानी में डबल मर्डर- दो लोगों को गोलियों से भूना- हमलावर फरार

नई दिल्ली। राजधानी में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देते हुए हमलावरों ने दो लोगों को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है। मर्डर की घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर आराम के साथ मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबूत जुटाए और हमलावरों की पहचान के साथ उनकी अरेस्टिंग के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
राजधानी दिल्ली के हरी नगर थाना क्षेत्र के प्रताप नगर के सी ब्लॉक में शुक्रवार की देर रात अंजाम दी गई डबल मर्डर की वारदात के अंतर्गत हमलावरों ने 35 वर्षीय सुधीर उर्फ बंटी तथा 30 वर्षीय राधे प्रजापति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।
रात के सन्नाटे में गोलियां चलने की आवाज को सुनकर आसपास के इलाके में बुरी तरह से दहशत पसर गई। डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले हमलावर आराम के साथ मौके से भागने में कामयाब रहे हैं।
स्थानीय लोगों की सूचना पर रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के साथ वहां से सबूत जुटाए है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
पुलिस ने घटना के सिलसिले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस हत्यारोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई है।