कम दामों पर टमाटर नहीं देने पर डॉक्टर ने की सब्जी वाले की कुटाई

कम दामों पर टमाटर नहीं देने पर डॉक्टर ने की सब्जी वाले की कुटाई

इटावा। कम दामों पर टमाटर देने से इनकार करना सब्जी वाले को बुरी तरह से भारी पड़ गया है। सैफई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने कम दामों पर टमाटर देने से इनकार करने वाले सब्जी वाले की जमकर कुटाई कर डाली। इस दौरान एक डॉक्टर ने दुकान में घुसे सब्जी वाले का फोन छीन लिया और उसे जमीन पर पटक कर उसका कचूमर निकाल दिया।

बृहस्पतिवार को इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा एक सब्जी वाले की पिटाई करने का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि सब्जी खरीदने पहुंचे डॉक्टर ने कम दामों पर टमाटर देने की डिमांड की थी, लेकिन पिछले 15 साल से सब्जी का काम करने वाले नेम सिंह ने टमाटर के दाम चालीस रुपए प्रति किलो की दर से कम करने से इनकार कर दिया था।

पीड़ित का कहना है कि 1 किलो टमाटर लेने के बाद₹10 फेंक कर जाने वाले डॉक्टर को जब सब्जी वाले ने टोका तो मौके पर इकट्ठा हुए डॉक्टरों ने उसकी कुटाई कर डाली। जान बचाने के लिए सब्जी विक्रेता बराबर में किरयाना की दुकान में घुस गया लेकिन वहां तक जा पहुंचे डॉक्टर ने उसकी पिटाई का सिलसिला जारी रखा।

इस दौरान एक डॉक्टर ने सब्जी वाले का मोबाइल छीना और उसे जमीन पर पटक दिया, जिससे मोबाइल का कचूमर निकल गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top