दंपति से साइबर ठग ने ठगे 1.87 लाख रुपए- पहुंचे तो फोन मिला बंद

दंपति से साइबर ठग ने ठगे 1.87 लाख रुपए- पहुंचे तो फोन मिला बंद

नोएडा। साइबर ठग ने शिकार बनाते हुए नोएडा के सेक्टर 21 के रहने वाले दंपति को ठगी का शिकार बनाकर उनसे 1.87 लाख रुपए की ठगी कर ली। अब दंपति ने पुलिस से ठगी की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार में नोएडा के सेक्टर 21 के रहने वाले पति कुशलराज व पत्नी पल्लवी ने मई माह में केदारनाथ और बद्री नाथ धाम की यात्रा पर जाने की योजना बनाई थी, जहां पर जाने के लिए दोनों ने हेलीकाप्टर बुकिंग का विकल्प चुना, जिससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए कुशल राज ने 26 मई को गूगल से बुकिंग करने वाली एजेंसी का नंबर निकाल जहां से है अभिषेक शर्मा नाम के व्यक्ति के संपर्क में आया तो अभिषेक ने खुद को हिमालयन हेली सर्विसेज का कर्मी बताकर दंपति को विश्वास में लेते हुए उसने कंपनी का जीएसटी नंबर और कर्मचारी पहचान पत्र भी दिया। दंपति ने हेलीकॉप्टर से आने जाने सहित इंश्योरेंस और होटल के साथ जोड़कर 1.87 लख रुपए का भुगतान कर दिया, जब वह 13 जून को देहरादून पहुंचे तो उन्हें बुकिंग नहीं मिली। अभिषेक से संपर्क करने पर उसका मोबाइल ऑफ आने लगा। इसके बाद पीड़ित दंपति को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ, उन्होंने अपनी यात्रा पूरी करने के पश्चात नोएडा सेक्टर 20 थाना पुलिस से शिकायत की।

Next Story
epmty
epmty
Top