थाना साइबर क्राइम ने धोखाधड़ी कर निकाले गए लाखों करायें वापस

थाना साइबर क्राइम ने धोखाधड़ी कर निकाले गए लाखों करायें वापस

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन के अंतर्गत एसपी क्राइम के पर्यवेक्षण में काम कर रहे थाना साइबर क्राइम ने धोखाधड़ी करके खाते से निकाले गए लगभग 7 लाख रुपए पीड़ित के अकाउंट में वापस कराए हैं।

बुधवार को एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए बताया है कि कि जनपद मुजफ्फरनगर में साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक क्राइम इंदु सिद्धार्थ के निकट पर्यवेक्षण में थाना साइबर क्राइम द्वारा की गई कार्यवाही के अंतर्गत पीड़ित के खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गए 6 लाख 92 हजार रुपए पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराए गए हैं।

एसपी क्राइम ने बताया है कि पीड़ित द्वारा साइबर क्राइम थाने पर दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हुए उसके खाते से 692000 रुपए की धनराशि निकाल ली गई है।

एसपी क्राइम ने बताया है कि थाना साइबर क्राइम पर इस बाबत मुकदमा पंजीकृत करते हुए संबंधित बैंकों को पीड़ित के साथ हुए फ्रॉड से अवगत कराया गया और उसके बैंक खातों को फ्रीज करने के बाद आज आवेदक के खाते से धोखाधड़ी करके निकाली गई समूची धनराशि 6 लाख 92 हजार रुपए पीड़ित के खाते में वापस कराई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा एवं एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वह किसी भी प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें।

उन्होंने सलाह दी है कि किसी को भी अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी तथा सीवीवी नंबर आदि साझा नहीं करें।

उन्होंने कहा है कि साइबर फ्रॉड या धोखाधड़ी होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें या मुजफ्फरनगर साइबर सेल के 9454401617 नंबर या निकटतम थाने पर स्थित साइबर हेल्प सेंटर से इस बाबत संपर्क करें।

Next Story
epmty
epmty
Top