संकट मोचन मंदिर के महल के घर करोड़ों की चोरी- ले गए हीरे में सोने के..

संकट मोचन मंदिर के महल के घर करोड़ों की चोरी- ले गए हीरे में सोने के..

वाराणसी। पूरी तरह से बेखौफ हुए बदमाशों ने संकट मोचन मंदिर के महंत के घर में घुसकर दिनदहाड़े करोड़ों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया और आराम के साथ सोने एवं हीरे के जेवरात चोरी कर ले गए। महंत के घर में हुई चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसी घाट इलाके में रहने वाले संकट मोचन मंदिर के महंत विशंभर नाथ मिश्रा अपने परिवार के साथ देश की राजधानी दिल्ली गए हुए थे। इस दौरान घर पर तीनों नौकर अपने-अपने कमरे में थे। सोमवार की दोपहर जब एक नौकर घर के भीतर झाड़ू लगाने गया तो महंत के घर में हुई करोड़ की चोरी की घटना का पता चला।


घटना की जानकारी मिलने के बाद घर पहुंचे महंत ने जब अलमारी खोलकर देखी तो उसके भीतर से करोड़ों के पुश्तैनी जेवरात एवं ₹300000 की नगदी गायब थी।

महंत विश्वनाथ मिश्र के पीआरओ ने चोरी की इस घटना की बाबत थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top