पुलिस दफ्तर में करोड़ों की चोरी- हेड कांस्टेबल खुर्शीद गिरफ्तार
नई दिल्ली। पुलिस स्पेशल सेल के दफ्तर में करोड़ों रुपए की चोरी होने के मामले में हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 50 लाख रूपए नकद और बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया गया है।
राजधानी दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस के दफ्तर में करोड़ों रुपए की चोरी होने की घटना सामने आई है। पुलिस स्पेशल सेल के लोधी रोड स्थित दफ्तर के भीतर करोड़ों रुपए की चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
देश भर में गैंगस्टर एवं आतंकवादियों से जुड़े मामले की जांच करने वाली दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दफ्तर के गोदाम में चोरी की यह घटना हुई है।
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल खुर्शीद पर करोड़ों रुपए की चोरी का आरोप लगा है। पुलिस ने 50 लाख रूपए नकदी और बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी हेड कांस्टेबल खुर्शीद को पहले स्पेशल सेल के गोदाम में तैनात किया गया था।
इसके बाद उसकी पोस्टिंग ईस्ट दिल्ली जनपद में कर दी गई थी।