चक्की व टेंट कारोबारी के घर बदमाशों का धावा-बंधक बनाकर 12 लाख की डकैती

चक्की व टेंट कारोबारी के घर बदमाशों का धावा-बंधक बनाकर 12 लाख की डकैती
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। चक्की एवं टेंट कारोबारी के मकान पर धावा बोलते हुए बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाने के बाद तकरीबन दो घंटे तक घर में लूटपाट का तांडव मचाया। आधा दर्जन बदमाश कारोबारी के घर को खंगालकर 10 तोला सोना, 1 किलो चांदी और ₹10000 की नगदी समेत तकरीबन 12 लाख रुपए का सामान समेटकर आराम के साथ फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की गंभीरता के साथ छानबीन की।

जनपद सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र के झबीरण गांव में चक्की और टेंट का कारोबार करने वाले संजय गुप्ता के मकान पर धावा बोलते हुए मंगलवार को आधी रात के बाद तकरीबन 6:00 बजे आधा दर्जन बदमाश दीवार फांदकर घर के भीतर घुस आए।


मकान में घुसे बदमाशों ने सबसे पहले हथियारों से आतंकित कर संजय गुप्ता की मां संतोष गुप्ता को बंधक बनाया और उनके कानों के कुंडल उतार लिए। बदमाशों ने संतोष गुप्ता को एक ही स्थान पर बैठायें रखा और डरा कर इधर-उधर हिलने तक नहीं दिया।

बदमाशों ने इसके बाद संजय गुप्ता के पिता दर्शन लाल, पत्नी सोनिया तथा बच्चों अर्चित एवं कृष्ण को अलग-अलग कमरों में बंद किया। पूरे परिवार को बंधक बनाने के बाद आधा दर्जन बदमाश होने घर के भीतर तकरीबन 2 घंटे तक लूट का तांडव किया।

इस दौरान बदमाशों ने पूरे घर को इत्मीनान के साथ खंगाला और तड़के तकरीबन 3:00 बजे कीमती जेवर एवं नगदी को लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान दहशत में रहे परिवार ने शोर मचाने तक की हिम्मत नहीं की।


वारदात के बाद संजय गुप्ता ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, लेकिन बताया जाता है कि सूचना के बाद पुलिस बुधवार की सवेरे तकरीबन 5:00 बजे गांव में पहुंची और घटना स्थल की छानबीन की।

इसके बाद फॉरेंसिक टीम भी संजय गुप्ता के घर पहुंची और सबूत इकट्ठा किये। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक लूट करके फरार हुए बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग पाया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top