CM हाउस में तैनात कमांडो के भाई का मर्डर-दौड़ा दौड़ा कर गंडासे से काटा

कैथल। मुख्यमंत्री आवास पर तैनात कमांडो के भाई का धारदार हथियार से काटकर मर्डर कर दिया गया है। हत्या करते वक्त कमांडो के भाई को गलियों में दौड़ाया गया। गंडासे से काटकर युवक का मर्डर करने के बाद उसकी लाश को गोबर के ढेर पर फेंक दिया।

बृहस्पतिवार को हरियाणा के कैथल में अंजाम दी गई दिल दहलाने वाली घटना में मुख्यमंत्री के आवास पर कमांडो के रूप में तैनात प्रीतम भोरिया के 24 वर्षीय भाई परवीन की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है।
मटौर गांव के रहने वाले प्रवीण का उस समय मर्डर किया गया था जब वह बीते दिन शिवरात्रि का मेला देखने गया था। बडसीकरी कला गांव के लोगों ने बताया है कि बुधवार की देर रात गांव की गलियों में उन्हें चीख पुकार की आवाज सुनाई दी थी, जब वह लोग बाहर आए तो उस समय तक आवाज़ आनी बंद हो गई थी। जिसके चलते वह अपने घरों में चले गए थे।
बृहस्पतिवार की सवेरे उठे तो गली में खून पड़ा हुआ देखा। खून को देखते-देखते जब वह आगे बढ़े तो गली में गोबर के देर के पास एक लाश पड़ी हुई थी।

घटना के संबंध में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस द्वारा छानबीन किए जाने पर मटौर गांव से बुलाए गए मृतक के पिता पाला राम ने अपने बेटे की शिनाख्त की और बताया कि प्रवीण अक्सर बडसीकरी कला गांव में आता जाता रहता था, उसके खिलाफ कभी कोई शिकायत नहीं आई। वह नशे से बिल्कुल दूर था, उसके आचरण को देखते हुए घर वालों ने कभी ज्यादा पूछताछ नहीं की।
पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
माना जा रहा है कि बुधवार को खांडलका गांव के शिव मंदिर में लगे शिवरात्रि मेले के दौरान उसकी किसी के साथ कहासुनी हुई होगी, इसके बाद परवीन का धारदार हथियार से काटकर मर्डर कर दिया गया।