कॉलेज बस एवं तेज रफ्तार ट्रक की भिड़ंत- छात्राओं में चीख पुकार

कॉलेज बस एवं तेज रफ्तार ट्रक की भिड़ंत- छात्राओं में चीख पुकार
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। दिल्ली- पौड़ी नेशनल हाईवे पर कॉलेज बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर के बाद भीतर बैठी छात्राओं में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल हुई स्टूडेंट को डिस्ट्रिक्ट मेडिकल हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां उनका ट्रीटमेंट चल रहा है।

बृहस्पतिवार को दिल्ली- पौड़ी नेशनल हाईवे पर बैराज पुल के पास हुए हादसे में मुजफ्फरनगर के बीआईटी कॉलेज की तकरीबन 15 छात्राएं प्रशिक्षण के लिए बिजनौर अस्पताल में जा रही थी। बैराज पुल को पार करने के बाद कुछ आगे चलकर छात्राओं से भरी कॉलेज बस की ट्रक के साथ टक्कर हो गई।

ट्रक के साथ टक्कर होते ही छात्राओं में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर जमा लोगों की सहायता से हादसे में घायल हुई 20 वर्षीय संध्या, रुचिका, प्रज्ञा, सरल और तनीषा आदि छात्राओं को तुरंत बाहर निकाल कर एंबुलेंस की सहायता से जिला मेडिकल अस्पताल भिजवाया, जहां सभी का ट्रीटमेंट चल रहा है।

हादसे में घायल हुई छात्रा सरल मिठारिया के मुताबिक जिस समय सवेरे वह कॉलेज बस में सवार होकर प्रशिक्षण के लिए बिजनौर जा रही थी, उसी समय आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसके बाद जब बस चालक ने भी ब्रेक लगाए तो बेकाबू हुई बस ट्रक के साथ टकरा गई।

गनीमत इस बात की रही है कि जिस समय यह टक्कर हुई उस समय कॉलेज बस की स्पीड ज्यादा नहीं थी, अन्यथा छात्राओं को और अधिक गंभीर चोट लग सकती थी।

Next Story
epmty
epmty
Top