आईफोन के लिए दसवीं के छात्र बने लुटेरे- व्यापारी के 10 लाख की चेन..

आईफोन के लिए दसवीं के छात्र बने लुटेरे- व्यापारी के 10 लाख की चेन..

आगरा। आईफोन के बढ़ते आकर्षण की चपेट में आने से दसवीं के छात्र खुद को नहीं रोक सके, जिसके चलते लुटेरे बने स्टूडेंट ने आलू कारोबारी की चेन लूट ली और तकरीबन 10 लाख रुपए की चेन को 270000 रुपए में बेच दिया, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लुटेरे तक पहुंची पुलिस ने आईफोन खरीदने जा रहे दोनों स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि ताज नगरी आगरा के जोनल पार्क ताज नगरी फेज 2 के विश्व कर्मापुरम ताजगंज के रहने वाले आलू कारोबारी महेंद्र सिंह रोजाना की तरह शुक्रवार की सवेरे जोनल पार्क में टहलने के लिए गए थे।


तकरीबन 7:25 पर मॉर्निंग वॉक के बाद जैसे ही वह पार्क से निकलकर बाहर आए वैसे ही पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो लड़के उनके गले से चेन तोड़कर फरार हो गए।

शोर मचाते हुए आलू कारोबारी उनके पीछे भागे भी, लेकिन बाइक सवार मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में लगी।

आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस लुटेरे तक पहुंच गई, 10 घंटे के भीतर ही पुलिस ने दोनों स्टूडेंट लुटेरों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह चेन लूटने के बाद मिले पैसों से आईफोन खरीदने जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक चेन लूट के सिलसिले में पकड़ा गया एक आरोपी दसवीं और दूसरा 11वीं कक्षा में पढ़ता है, दोनों अच्छे दोस्त हैं और आईफोन खरीदने के लिए लूटी आलू कारोबारी की ₹1000000 की सोने की चेन दोनों ने 270000 रुपए में बेच दी थी।

पुलिस अब चैन खरीदने वाले सुनार की तलाश में लगी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top